logo

खुटार लौहंगापुर जंगल के पास सड़क हादसे में हैदराबाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी परिवार सहित घायल

खुटार पूरनपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पति पत्नी सहित पांच घायल

खुटार।शुक्रवार की रात पूरनपुर खुटार हाईवे पर सड़क पर खड़ी खराब कंबाइन में कार जा घुसी जिससे कार में सवार पति-पत्नी सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने आनन फानन में घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया। जनपद मुजफ्फरनगर थाना भोपा के गांव बाबूपुर में रहने वाले देवेंद्र नागडा उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं।बह जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद में तैनात थे दीपावली की छुट्टी पर वह अपने परिवार के साथ गांव गए थे।शुक्रवार को वह अपनी निजी कार से पत्नी सुदेश व अपने तीन बच्चे प्रिंस,अवनी,कुनाल के साथ वापस ड्यूटी पर थाना हैदराबाद लौट रहे थे तभी रास्ते मे शुक्रवार की रात करीब 8 बजे खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे पर लौहंगापुर जंगल के पास सड़क पर खड़ी खराब कंबाइन में उनकी कार जा घुसी जिससे कार में सवार पुलिसकर्मी देवेंद्र नागडा व उनकी पत्नी सुदेश व तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना खुटार पुलिस को दी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी आर के रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर लेकर आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मी व उनकी पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर थाना हैदराबाद पुलिस को दी गई जिस पर थाना हैदराबाद पुलिस खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंची और घायलों को लखीमपुर खीरी उपचार के लिए ले गई।जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है।

1
8042 views