
सामाजिक सेबा प्रकल्पों में स्काउट गाइड का योगदान उल्लेखनीय कलेक्टर संदीप कुमार माकिन
*समसामयिक सेवा प्रकल्पों में स्काउट गाइड का योगदान उल्लेखनीय -संदीप माकिन*
*समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित करें स्काउट गाइड-संदीप माकिन*
*दतिया में मनाया गया 75 बा स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस*
*दतिया* : मध्यप्रदेश राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय दतिया की ओर से 07 नवम्बर को भारत स्काउट व माइड संगठन का स्थापना दिवस झण्डा दिवस के रूप में जिला कलक्टर संदीप कुमार माकिन के मुख्य आतिथ्य में कलक्टर कार्यालय में मनाया गया। उन्होंने स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर माकिन ने कहा कि जिले में भारत स्काउट व गाइड संगठन बहुत ही बेहतरीन ढंग से समसामयिक सेवा प्रकल्पों में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।
स्काउट गाइड को चाहिए कि वह समाज में युवाओं को जोड़ने का प्रयास करे।जिससे उन्हें सही दिशा निर्धारित करने में मदद मिल सके।
प्रारंभ में डीओसी स्काउट अतिवल सिंह ने कलेक्टर को भारत स्काउट व गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर भारत स्काउट व गाइड का फ्लैग व प्रतीक चिह्न लगाया। जिला सचिव राजेश कतरौलिया ने स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर कलेक्टर का अभिवादन किया।
डीओसी दतिया अतिबल सिंह ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड संगठन संपूर्ण राष्ट्र में अपना 75 वां वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहा है ।विश्व स्तर पर यह संस्था 180 से अधिक देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।सेवा, अनुशासन,समरसता इसके मूल में रही है।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार भार्गव, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया, उदित नारायण मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर दतिया, जिला अध्यक्ष मधवेन्द्र सिंह परिहार को भी स्कार्फ पहनकर व ध्वज स्टिकर लगाकर अभिवादन किया गया।
कार्यक्रम में अतिबल सिंह डीओ सी स्काउट ,
राजेश कतरौलिया जिला सचिव ,श्रीमती लक्ष्मीराय डी.टी.सी. गाइड , श्रीमती अर्चना जाटव संयुक्त सचिव, जयराम पटवा सह सचिव, महेंद्र नारायन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष,श्रीमती कृष्णा सोनी , विपिन कुमार बौद्ध, सक्षम तिवारी, गौरी शर्मा, अल्पना शर्मा रेंजर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।