logo

साबरमती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19167 टिकट चेकिंग के नाम पर भ्रष्टाचार, यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़।।

साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19167 तारीख तारीख 07/11/2024 को अहमदाबाद से चलकर वाराणसी के लिए जाने वाले गाड़ी में उन्नाव जंक्शन उत्तर प्रदेश से दो टिकट चेकर के द्वारा टिकट चेकिंग की जा रही थी। उनके साथ एक व्यक्ति बिना किसी पहचान पत्र के साथ। कुछ यात्रियों से पैसे लेकर होने बैठने दिया जा रहा था। पूछे जाने पर टीटी के द्वारा के द्वारा कहां गया कि कोई स्टाफ मेंबर है। क्या टीटी के साथ इन्हें टिकट चेक करने की अथॉरिटी है। किसी भी बिना टिकट वाले यात्री से पैसे लेकर उन्हें बैठने दिया जाएगा बिना टिकट?
* क्या यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं है?
रेलवे का नियम है की रात्रि 10:00 के बाद टिकट चेकिंग के लिए टीटी नहीं जा सकता। अगर वह गाड़ी पहले से ही लंबे सफर से आ रही है। फिर भी यह लोग टिकट चेकिंग के नाम पर भ्रष्टाचार करते हैं। टीटी के साथ आने वाला अनधिकृत व्यक्ति पैसे की लेनदेन कैसे कर सकता है?
उसे किसी यात्री से टिकट मांगने का अधिकार है?
* क्या शायद इस तरह का भ्रष्टाचार काफी दिनों से करते आ रहे हैं यह लोग?
*

17
3115 views