नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शाहनवाज हुसैन बोले- जनता के लिए दिल से करुंगा काम.
पटना। बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। इसमें भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन भी मंत्री बनने वाले हैं। शाहनवाज मंगलवार सुबह पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।
पटना पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि मैं अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस पद के लायक समझा है।
शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी मुझे देने वाली है उसकी सूचना मुझे मिली है। शाहनवाज ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्वीकार है।