logo

कब्र से शव निकालकर बच्चे का कराया गया पोस्टमार्टम

बीकापुर_अयोध्या।
सर्पदश से करीब 2 माह पूर्व हुई बालक की मौत के मामले में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन एवं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के नरहरपुर शंकरपुर मियागंज निवासी रबिकांत गौड़ के 9 वर्षीय पुत्र रुद्र की जहरीले सांप के काटने से 7 सितंबर 2024 को मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था तथा शव को दफन कर दिया गया था। मृतक बालक के पिता द्वारा जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर दफन किए गए पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस द्वारा कब्र की खुदाई करवा कर बालक के शव को बाहर निकला गया। बालक का शव पूरी तरह सड़ चुका था जो हड्डियों के ढांचे की शक्ल में कंकालनुमा था। कब्र से बालक के शव की खुदाई के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामखेलावन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र रंजन, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्र सहित पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

311
4695 views