logo

कोटकासिम पुलिस को मिली सफलता ग्राम जखौपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग करने वाले 8 बदमाशो को किया गिरफ्तार दिनांक 03-11-2024 को ग्राम जखौपुर थाना कोटकासिम में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त मुजरिम को डिटेन करते हुए कुल 08 बदमाश गिरफ्तार डीएसटी खैरथल तिजारा व पुलिस थाना कोटकासिम की गठित टीम की त्वरित कार्यवाही व बेहतर तालमेल से फरार मुजरिम को दबोचने में मिली जबरदस्त सफलता

कोटकासिम पुलिस को मिली सफलता ग्राम जखौपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग करने वाले 8 बदमाशो को किया गिरफ्तार

दिनांक 03-11-2024 को ग्राम जखौपुर थाना कोटकासिम में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त मुजरिम को डिटेन करते हुए कुल 08 बदमाश गिरफ्तार

डीएसटी खैरथल तिजारा व पुलिस थाना कोटकासिम की गठित टीम की त्वरित कार्यवाही व बेहतर तालमेल से फरार मुजरिम को दबोचने में मिली जबरदस्त सफलता

दिनांक 3.11.2024 को जमीन विवाद के चलते हुए झगड़े में मुजरिम द्वारा अवैध हथियारों से की गई थी फायरिंग

मुजरिम द्वारा घटना में प्रयुक्त दो अवैध पिस्टल बरामद

जयबीर सिंह ब्यूरो हैड (खैरथल -तिजारा)

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार आईपीएस (IPS) के आदेशानुसार तथा रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.पी.एस (RPS) एवं राजेंद्र सिंह आर.पी.एस (RPS) वृताधिकारी वृत किशनगढ़ बास के सुपरविजन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए नंदलाल उoनिo थाना अधिकारी थाना कोटकासिम टीम व डीएसटी टीम द्वारा दिनांक 03-11-2024 को ग्राम जकोपुर थाना कोटकासिम में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त 08 मुल्ज़िमानों को गिरफ्तार किया गया हैं।

*गिरफ्तारशुदा अपराधी*

1. बसंत कुमार पुत्र रामहेर जाट उम्र 35 साल निवासी जकोपुर थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान)

2. भीम सिंह पुत्र कंवर सिंह जाति जाट उम्र 52 साल निवासी जकोपुर थाना कोट कासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान )

3. पिंटू पुत्र अमित चंद जाति मेघवाल उमर 19 साल निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान)

4. हेमचंद पुत्र रामप्रताप जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान)

5. लखन पुत्र भगवान सिंह जाति भोपा उम्र 23 साल निवासी आटा थाना सोहना जिला नूह मेवात हाल निवासी कसोला थाना कसोला जिला रेवाड़ी (हरियाणा)

6. प्रवीण उर्फ बंदर पुत्र नरेश कुमार जाति चमार उमर 24 साल निवासी कसौला जिला रेवाड़ी (हरियाणा)

7. हरीश उर्फ टिल्लू पुत्र महावीर जाट उमर 25 साल निवासी जकोपुर थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा

8. जितेंद्र पुत्र भवानी सिंह गुर्जर उमर 24 साल निवासी गुजरीवास थाना कोट कासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान) को बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

*कोटकासिम टीम का विवरण*
नंदलाल जांगिड़ SI थानाधिकारी पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल -तिजारा, हरविलास एएसआई डीएसटी टीम खैरथल -तिजारा, सधिक एएसआई डीएसटी टीम खैरथल -तिजारा, कृष्ण कुमार हेड कांस्टेबल 12 डीएसटी टीम खैरथल -तिजारा, सतपाल सिंह हैड कांस्टेबल डीएसटी टीम जिला खैरथल -तिजारा, कृष्ण कुमार हेड कांस्टेबल 47 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा,करण सिंह 328 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा, पहलाद हेड कांस्टेबल 302 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा, मुकेश कुमार कानिo 737 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा, भीम सिंह हेड कांस्टेबल 871 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा व सुनील कुमार हेड कांस्टेबल साइबर सेल जिला खैरथल -तिजारा मौजूद रहे।

44
6816 views