logo

कतर्नियाघाट के पर्यटन सत्र उद्घाटन में हुई अव्यवस्थाओं की खुली पोल, भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे

बहराइच। पर्यटकों के लिए कतर्निया घाट खोल दिया गया है, लेकिन कतर्नियाघाट के उद्घाटन के दौरान हुई अव्यवस्थाओं की पोल भी खुल कर सामने आ गयी। भूख से बच्चे बिलबिलाते रहे। वन मंत्री जी ने भी पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण नहीं किया, 2 घन्टे तक चली बैठक और सम्मान समारोह में कई खामियों के बावजूद मंत्री जी को आल इज वेल जताने में अधिकारी सफल रहे और कार्यक्रम में शामिल बच्चे भूखे ही घर लौट गए।
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट के पर्यटन सत्र के उद्घाटन के दिन शाम 4 बजे के करीब हवन-पूजन हुआ, पूरे दिन लोग परेशान हुए, न जंगल सफारी और न ही बोटिंग हुई, कई पर्यटकों की इंट्री नही दी गयी। उद्घाटन में पहुचे लोगों को शाम तक जब जलपान नही मिला तो लोग पंडाल में घुस गए लेकिन वहां भी न ही खाना परोसने वाला और न ही निकालने के लिए चम्मच तो लोग हाथों और प्लेटों से ही निकालकर अपनी भूख मिटाई।
कतर्नियाघाट के पर्यटन सत्र के उद्घाटन के दिन कार्यक्रम में शामिल 100 से अधिक स्कूली बच्चों समेत आधे से ज्यादा लोग तो भूखे ही घर लौट गए। कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों की सुधि तो किसी को नहीं रही। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह भोजन के स्टाल पर अफरा तफरी का आलम है।

0
1481 views