logo

छठ मे अर्घ्य देने जा रहे वाहन को कुएं मे गिरने से हुई दो की मौत, कई की हालत नाजुक

छठ मे अर्घ्य देने जा रहे वाहन को कुएं मे गिरने से हुई दो की मौत, कई की हालत नाजुक
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो राष्ट्रीय प्रसार
गुरुया/गया -- गया जिला अंतर्गत गुरुया के पेन्दापुर गाँव के स्थानीय निवासी संजय चौधरी के 18 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी, एवं उनके 6 वर्षीय पोते दिलखुश की मौत ईरिक्शा के पानी से भरे कुएं मे गिरने से हो गई. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस सम्बन्ध मे श्रवण कुमार पासवान ने बताया की सविता अपने भाई पप्पू चौधरी के साथ उनके ससुराल औरंगाबाद के बरहेता गाँव मे छठ पूजा मे सामिल होने गई थी. ईरिक्शा मे सवार सभी लोग बरहेता गाँव से संध्या अर्घ्य देने के बाद एक बच्चे का बाल मुडंन कराने के लिए देव जा रहे थे. बताया जा रहा है की काफी अंधेरे की वजह से ईरिक्शा चालक को सही से रास्ता नही दिखा और ईरिक्शा सीधे कुएं मे जा गिरा जिसे दो की मौत घटना स्थल पर कुएं मे ही हो गई.घटना के बाद पास के लोगो ने पुलिस को सूचना कर बड़ी मुश्किल से कुएं मे फसे लोगो को बाहर निकला और उन्हे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया और कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भी भेज दिया गया है। इन सभी घायलो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सविता अपने भतीजे दिलखुश के देखभाल करने के लिए अपने भाभी के साथ गई हुई थी.यह घटना देव के ईगुणियां ताड़ मे हुआ है. कुएं की गहराई लोगो ने बीस फिट बता रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते है नदौरा मुखिया सोविंद रजक घटना स्थल पर पहुंचकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही सरकार से मिलने बाली योजना को लाभ दिलाने की बात कही. वही इस घटना की जानकारी पाकर बसपा के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी से पीड़ित परिवार को चार चार लाख रुपये देने की मांग है. इस मौके पर श्रवण कुमार पासवान, राजदेव चौधरी, रमाश्रये चौधरी रवि कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे

161
5133 views