logo

हसौद - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से भरी टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी ......

जिला सक्ती- हसौद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हेतु हसौद से सक्ति जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी टाटा मैजिक हसौद की गैस एजेंसी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया है. हादसे से 3 महिलाओं को गंभीर चोट आई है और तीनों को बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया है, वहीं घटना में अन्य 18 महिलाओं को मामूली चोट आई है. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया, पुलिस आगे की जांच कर रही है.

115
6322 views