logo

किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए ----- खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें ----- नहरों की मरम्मत और सफाई का काम शीघ्र पूर्ण किया जाए ----- बिजली से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें ----- जनप्रतिनिधियों ने की कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा -----


बैतूल 8 नवंबर,2024/शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे और विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख तथा कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन की उपस्थिति में कृषि एवं कृषि संबद्ध विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई।

विधायक बैतूल श्री खंडेलवाल द्वारा वर्तमान रबी मौसम 2024-25 में जिले में उर्वरको की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि बैतूल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले की सहकारी संस्थाओ तथा निजी उर्वरक केन्द्रों में यूरिया-13940 मे0टन, एस.एस.पी.-7268 मे०टन, डीएपी-2397 मे0टन तथा पोटास-1194 मे0टन एवं एनपीके-2040 मे0टन इस प्रकार कुल 26839 मे०टन उर्वरक की उपलब्धता है।

विधायक श्री खंडेलवाल ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए,जिन उर्वरक विक्रय केन्द्रो पर उर्वरक की उपलब्धता विक्रय से कम हो रही है। उसकी मॉनिटरिंग की जाकर प्राथमिकता से उर्वरक उपलब्ध कराएं। खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें।

बताया गया कि जिले में आगामी बुआई के लिए डीएपी के कमी न हो इसके लिए 2 रैक डीएपी/एनपीके रैक की मांग भेजी जा चुकी है। जिसमें आई पी एल डीएपी की रैंक प्राप्त होंगी। विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा सहकारी संस्थाओ व निजी उर्वरक विक्रेता केन्द्रों पर बुआई सीजन में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में डीएपी के विकल्प के तौर पर एनपीके एवं एस.एस.पी. के उर्वरक को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किए गये विशेष पोस्टर तथा पेम्पलेट का अवलोकन भी विधायकगणों को कराया गया है। विधायक मुलताई श्री देशमुख द्वारा उर्वरको में टेंगिग न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्र में नरवाई न जले तथा धान की कटाई के बाद सीधे सुपर सीडर / हेप्पी सीडर से चना की बुआई के सबंध में बैठक में जानकारी प्रस्तुत की गई। बताया गया कि जिले में अभी तक 309 एकड़ क्षेत्र में सुपर सीडर से सीधी बुआई कर नरवाई को खेत में मिलाने का कार्य किया जा चूका है। जिला कलेक्टर बैतूल द्वारा लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में लिए जाने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिए।

विधायक श्री खंडेलवाल ने बैठक में जल संसाधन विभाग को सिंचाई से पूर्व नहरों की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एमपीईबी का निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत का आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएं। विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडोवर कराएं।

विधायक आमला डॉ पंडाग्रे ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए की विभागीय अमले को सक्रिय कर विभाग अंतर्गत बनाए गए शेडनेट का सदुपयोग कराएं।

7
520 views