logo

बस्ती उत्तर प्रदेश उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हुआ छठ महापर्व

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हुआ छठ महापर्व


कुदरहा - विकास खंड कुदरहा के अंतिम छोर पर स्थित गौराघाट के कुआनो नदी के तट पर अकेला कुबेरपुर, अकारी, अमरौना, सिल्लो, कम्हरिया, बड़वारे, सपहा, रैने, कोहरसा, डड़वा लगुनी, आदि गांवों की ब्रती सैकड़ों महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटों तक चलने वाला छठ महापर्व समाप्त हुआ और ब्रती महिलाओं ने ब्रत तोड़ा आखिरी दिन सुबह से ही गाजे बाजे के साथ ब्रती महिलाओं ने अपने नजदीक स्थित नदी पोखरों पर पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए खड़ी रही जैसे ही भगवान सूर्य का उदय हुआ महिलाएं फल, दउरा, सूप लेकर भगवान सूर्य देव की उपासना करती दिखी

अर्ध्य देने व पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटों का व्रत पूरा किया इसी के साथ छठ महापर्व का समापन भी हो गया इस अवसर पर महिलाओं ने पुत्र और अपने सुहाग के लिए छठी मइया से मंगल कामना की 36 घंटों तक निर्जला ब्रत रहकर महिलाओं ने कठिन तपस्या पूरा किया गौराघाट के कुआनों नदी के तट पर मंगल गीत गाती ब्रती महिलाओं का झुंड भोर से ही आना शुरू हो गया था घाटों पर प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

21
12733 views