logo

जोबा मांझी और दीपक बिरूआ के साथ मधु कोड़ा का गुप्त समझौता होने की चर्चा जोरों पर....

Aima media news update by dn Pandey bunty ✍️

जगन्नाथपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार प्रसार में भाग नहीं लेने पर सहमति बनी है: सूत्र

केंद्र सरकार के मंत्री से सिर्फ हेमंत और कलपना लोहा ले रहे हैं, विपक्ष के हर सावल का जवाब देते नज़र आ रहे हैं

मंत्री दीपक बिरुआ को स्टार प्रचारक के रूप में भूमिका निभाना चाहिए लेकिन चाईबासा में ही सिमट कर रह गयें है

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटों पर चार झामुमो और एक कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। जिसमें मनोहरपुर की विधायिका जोबा मांझी सांसद बन गई हैं, आज उनके पुत्र जगत मांझी उनकी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं। जोबा मांझी अपने पुत्र को जिताने में लगी है, सांसद होने के नाते दूसरे विधानसभा में अपने पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की चिन्ता नहीं है।

जोबा मांझी के लिए मनोहरपुर विधानसभा ही लोकसभा छेत्र है। जोबा मांझी ने अपने पुत्र को जिताने के लिए कलपना सोरेन और हेमन्त सोरेन तीन बार मनोहरपुर विधानसभा में कार्यक्रम कर चुके हैं। वही स्थिति चाईबासा विधायक की है, हेमन्त सोरेन सरकार में मंत्री हैं, लेकिन आज तक अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रचार प्रसार तक सीमित है.जबकि एक मंत्री होने के नाते दूसरे विधानसभा में भी दीपक बिरुआ को देखना और सुनना चाहते हैं।

आज भाजपा और केंद्र सरकार के मंत्री से सिर्फ हेमन्त और कलपना लोहा ले रहे हैं, विपक्ष के हर सावल का जवाब देते नज़र आ रहे हैं। आज सिंहभूम में दीपक बिरुआ को स्टार प्रचारक के रूप में भूमिका निभाना चाहिए। ऐसा लगता है कि दीपक बिरुआ को मंत्री सिर्फ चाईबासा छेत्र तक ही के लिए बनाया गया है। आज झामुमो में इस बात की चर्चा हो रही है कि दीपक बिरुआ अपने आप को चाईबासा विधानसभा में सिमट कर रख लिया है।

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के कार्यकर्ता के अनुसार दीपक बिरुआ और जोबा मांझी को अंदरूनी तौर पर मधु कोड़ा के डर से सोनाराम सिंकु को जिताने के लिए कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों विधानसभा में मधु कोड़ा ने जोबा मांझी और दीपक बिरुआ के साथ गुप्त समझौता किया गया है कि जगन्नाथपुर विधानसभा में सोनाराम सिंकु का प्रचार करने नहीं आए, इसके एवज में हम अपना मौन समर्थन देंगें। इसमें कितना सच्चाई है यह कोड़ा और दीपक बिरूआ जोबा मांझी ही बता सकते हैं।

झामुमो के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि हेमन्त सोरेन के कार्यक्रम के बाद से सोनाराम सिंकु गीता कोड़ा से बेहतर पोजीशन में आ गए हैं। इस लिए कोड़ा दम्पत्ति ने सोनाराम सिंकु को जीतने से रोकने के लिए सभी तरह के उपाय कर रहे हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि मुकेश बिरुआ का वीडियो कोड़ा दंम्पत्ति के साजिश का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार मंगल सिंह बोबोंगा के मैदान में खड़े रहने पर भी सोना राम सिंकु का ग्राफ सबसे ऊपर रहने से कोड़ा दम्पत्ति की परेशानी बढ़ गई है। अब जनता में सवाल उठ रहे हैं कि किया जोबा और दीपक का कोड़ा के साथ तालमेल हुआ है।

हेमन्त सोरेन ने कहा है कि मेरा कैंडिडेट सोना राम सिंकु है, फिर कैसे जोबा और दीपक इस बात को नजर अंदाज कर सकते हैं, सवाल बड़ा है, जवाब का इंतजार करना होगा।सोनाराम सिंकु ने चुनाव प्रचार प्रसार को और तेज गति से बढ़ा दिया है, जिससे गीता कोड़ा की परेशानी बढ़ गई है, हेमन्त सोरेन के आशीर्वाद मिलने के बाद से ही सोना का पोजीशन सबसे अच्छामाना जा रहा है। लक्ष्मी सुरीन और जिला सचिव सोना राम देवगम, अभिषेक सिंकु, बामिया मांझी के द्वारा और झामुमो के कार्यकर्ता ने हेमन्त सोरेन के आह्वान पर सिंकु को जिताने के लिए काम कर रहे हैं।

34
11977 views