logo

देवसर जनपद पंचायत के ग्रामपंचायत उज्जैनी एवं मझौली पंचायत के लोगों ने लगाया गंभीर आरोप सरपंच,सचिव, सहायक सचिव समेत अन्य अधिकारीयों पर।


सिंगरौली /देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनी एवं मझौली में पुलिया तालाब व नाली निर्माण कार्य का मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ से लगाया न्याय की गुहार।

आवेदक बृजेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार जायसवाल वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत मकरी में पदस्थ है।

निर्माण कार्यों कि मूल्याकन राशि इस प्रकार है-👇
पप्पू यादव ने कहा मेरे द्वारा कार्य में लगे सामग्री गुलाब सिंह घर के पास पुलिया निर्माण कार्य में(1)28 ट्रिप रेत, पांच सैकड़ा गिट्टी 20mm,दो सैकड़ा गिट्टी 40mm,25 ट्रिप मुरूम,135 बोरी सीमेंट 8 कुंटल सरिया।
(2) त्रिभुवन सिंह घर के पास पुलिया निर्माण कार्य में लगे सामग्री 26 ट्रिप रेत, पांच सैकड़ा 20mm, तीन सैकड़ा गिट्टी 40 mm, 27 ट्रिप मुरूम, 147 बोरी सीमेंट, 9 कुंटल सरिया।उज्जैनी में दो पुलिया निर्माण कार्य में 54 ट्रिप रेत, 52 ट्रिप मुरूम, सीमेंट 228 बोरी व, 17 कुंटल सरिया।
(3) काली मिट्टी 87 ट्राली,व 108 ट्रॉली फोल्डर।
(4) काली मिट्टी 82 ट्राली हुआ 108 ट्राली बोल्डर।
(5) काली मिट्टी 92 ट्राली व,103 ट्राली बोल्डर।
(6) काली मिट्टी 82 ट्राली और 93 ट्राली बोल्डर चार तलाब निर्माण कार्य में सामग्री 410 ट्रॉली बोल्डर, 343 काली मिट्टी कर में लगाया गया है।
यादव ने कहा एक लाख 70 हजार रुपए से ज्यादा कि मजदूरी भुगतान मेरे द्वारा किया गया है।बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव ने बताया(1) ग्राम पंचायत उज्जैनी ग्राम तलवा में 2 पुलिया निर्माण जिसकी मूल्यांकन राशि,9 लाख 88 हजार 728 रुपए करिब है।
(02) ग्राम पंचायत उज्जैनी में,4 तलाव निर्माण जिसकी मूल्यांकन राशि,10 लाख 99 हजार 163 रुपए करीब है।
(3) ग्राम पचायत मझौली ग्राम कुंद्रा में,3 पुलिया निर्माण जिसकी मुल्यांकन राशि-14 लाख 89 हजार 407 रुपए करीब है।
(4) ग्राम पंचायत मझौली ग्राम कुंदा में 1 नाली निर्माण जिसकी मूल्यांकन राशि-4 लाख 25 हजार,629 रुपए करीब है।
मुक्त 10 कार्य का मुल मुल्याकन राशि,40 लाख 2 हजार 927 रुपए करीब में हुआ जिसमें से राशि-10 लाख 57 हजार 650 रुपए करीब ही भुगतान प्राप्त हुआ है। शेष राशि,29 लाख 45 हजार 277 रुपए करीब सुनील कुमार जायसवाल ‌द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम बिल लगा के रूपए आहरण कर लिया गया है। जो किः ग्राम पंचायत उज्जैनी व मझौली में दोनों सरपंच महिला थी इस वजह से सचिव उनकी D,S,C अपने पास रख लिया था इन दोनों महिला सरपंचों को आज तक यह पता नहीं कि उनका बिल भुक्तान कैसे कर लिया गया है। जो कि सचिव सुनील कुमार जायसवाल द्वारा पैसा निकल कर ग्राम बंधा में जमीन खरीद कर मकान बना लिया और ग्राम उज्जैनी व गझौली में कई जगह पर अमीन खरीद चुका है।
आवेदक कर्ता ने पंचायत ग्रामीण मंत्री महोदय जी से भी अनुरोध कर चुका है कि सचिव सुनील कुमार जायसवाल के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही करें एवं प्रार्थी का शेष भुक्तान राशि दिलाने की कृपा करें मंत्री जी को आवेदन देने के बाद भी नहीं सुना गया।मंत्री जी सोती रही गहरी नींद में यह चिंता का विषय बनता है। इतनी बड़ी समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपनी ध्यान आकर्षित नहीं की।

इतना ही नहीं दो लोग मजदूरी का काम किए हैं ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पैर नहीं है चलने योग
इस तरह से बर्भरता किया जा रहा कि वे चलने योग्य नहीं है फिर भी कड़ी मेहनत कर पंचायत में काम किए है अपनी मेहनत का पैसा लेने के लिए जगह-जगह चक्कर लगा रहे हैं।
मजबूर होकर करीब 20 लोग से ज्यादा जनसंख्या में पहुंचे जिला पंचायत कार्यालय बैढ़न।

10 से ज्यादा जनसंख्या में महिलाएं रही भूखे प्यासी बिलखती रहे बुजुर्ग भी शामिल रहे कार्यकर्ता ने दिखाइए अपनी संवेदनशीलता उन्होंने अपने पैसे से सबको कराया नाश्ता।

298
7285 views