भुरकुंडाः चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न
रामगढ़ः लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्थ के साथ संपन्न हो गया। सूर्य उदय होने से पूर्व छठ व्रति क्षेत्र के नदियों और तालाबों के घाट पर पहुंचे। जहां उदीयमान भगवान भास्कर की अराधना करते हुए छठ व्रतियों ने अर्थ दिया।अक्सर परबड़ी संख्या में श्रद्धालुओं प्रतियों को अर्घ्य दिलाया। इसके उपरांत छठ घाट घर हवन कर व्रतियों ने छठ मईया से सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। इसके उपरांत छठ व्रतियों ने लोगों के बीच प्रसाद बांटे और पाराण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया।महापर्व को लेकर छठ पूजा समितियों ने सराहनीय योगदान दिया। जहां गुरुवार की शाम समितियों ने फल और पूजन सामग्री का वितरण किया। वहीं शुक्रवार को प्रातः कालीन अध्र्यं को लेकन समितियों ने धूप अगरबत्ती, गाय का द्वार, जाम का दातून और हवन के लिए सुराखी लकड़ी का वितरण किया।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़