logo

#दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना अंतर्गत शिवराम गांव की एक लड़की जो शौच के लिए निकली#

दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना अंतर्गत शिवराम गांव की एक लड़की जो शौच के लिए निकली थी ऐसी सूचना मिल रही है के कुछ असमाजिक तत्त्वों द्वारा उसकी इज्जत लूटने का प्रयास किया गया और चाकुओं से गोदकर लहुलुहान कर दिया गया। दरभंगा डीएमसीएच में उसकी इलाज के दौरान मृत्यू हो गई है और पोस्टमार्टम भी कर दिया गया है। अब लोग बता रहे हैं के मृतक के परिवार पर केस नहीं करने और मामले को दबाने की धमकी दी जा रही है। लड़की को दफनाने के लिए भी शायद दबाव बनाया जा रहा है। जब्कि होना तो ये चाहिए के लड़की की हत्या में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाता और मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाया जाता लेकिन ऐसा कहीं से होता दिखाई नहीं दे रहा है। मृतक के परिजन बहुत ही गरीब हैं। हम दरभंगा पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की सही तहकीकात और निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को अंजाम तक पहुंचाने की मांग करते हैं ताकि पुलिस प्रशासन पर लोगों का भरोसा कायम रहे।

1
2533 views