logo

छठ पूजा को देखते हुए राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया सुरक्षा का चौकस बंदोबस्त

सोनभद्र के चोपन में छठ पूजन पर राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का चौकस प्रबंध किया गया। सोन नदी पर घाट बने होने की वजह से सोन नदी के पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया एवं छठव्रती, उनके परिजनों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजन घाट की तरफ बने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। इंस्पेक्टर डी के चौधरी जी ने बताया कि छठ पूजन में छठव्रती, उनके परिजनों और दर्शकों के भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किए गए। मौके पर एसआई समीर यादव, अभय यादव एवं मुहम्मद सोवाले, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं कांस्टेबल टी पी संगम सिंह, योगेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, पंकज और भी अन्य आरक्षी मौजूद रहे।

147
7033 views