दोनों फेफड़ा काम करना हुआ बंद ! परिवार कर्ज ले लेकर है परेशान भुईयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी सुनील यादव
भुईयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी सुनील यादव जिनका दोनों फेफड़ा काम करना बंद कर दिया और परिवार कर्ज ले लेकर परेशान है इलाज को लेकर कहीं से भी उनको कोई राहत नहीं मिल रही है ।
पूर्वी के विधायक सरयू राय के पास दौड़ दौड़ कर इन लोगों का सिर्फ मिला भरोसा।
परंतु हमें जैसे ही आज खबर मिली हम तुरंत उनके यहां पहुंचे प्रतिदिन उन्हें चार ऑक्सीजन लगता था जिसका पूरा चार ऑक्सीजन चंदन यादव और उसकी टीम ने उठाई है और हम कोशिश करेंगे कि इनका बेहतर से बेहतर इलाज हो।