महापर्व छठ
आज दिन शुक्रवार सप्तमी तिथि छठ के महापर्व का आज आखिरी दिन है सभी माताए लगातार व्रत धर्म का पालन करती हुई उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के लिए मां गंगा की घाट पर उपस्थित हो चुकी है और सूर्य देव की उगने का इंतजार कर रही है। बच्चे अपना मनोरंजन कर रहे हैं सभी लोग बहुत ही उत्साहित होकर इस महापर्व के त्यौहार को इंजॉय कर रहे हैं।