logo

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण - बीसीएमओ ऑफिस एवं पीएचसी के लिए उपयुक्त भूमि का किया मौका निरीक्षण

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
- बीसीएमओ ऑफिस एवं पीएचसी के लिए उपयुक्त भूमि का किया मौका निरीक्षण
राजसमंद। गर्भवती महिलाओं, शिशुओं एवं किशोरीयों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर के पास उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सेमल में औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ ही वहां उपस्थित आशा सहयोगिनियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए विशेष दिशा -निर्देश दिए तथा तत्काल संस्थान परिसर के आस पास में स्वच्छता के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नीरज यादव से आयुष्मान कार्ड के वितरण एवं ई-केवाईसी कार्य को लेकर आवश्यक जानकारी ली तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण शत प्रतिशत करने तथा ई- केवाईसी का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ग्राम पंचायत मुख्यालय के साथ ही फलो एवं भागलों जैसे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर वहां ग्रामीणों को विभाग अन्तर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सेमल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं देलवाड़ा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण के लिए चयन की गई भूमि का भी मौका निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी मौजद थे।

9
3530 views