logo

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर कलक्टर ने किया स्टीकर का विमोचन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर कलक्टर ने किया स्टीकर का विमोचन
राजसमंद। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन की 75वीं वर्षगांठ व स्थापना दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्राप्त स्टीकर का विमोचन किया गया। सी.ओ गाइड मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की 75वीं वर्षगांठ व स्थापना दिवस पर जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा, एडीएम नरेश बुनकर व एसपी मनीष त्रिपाठी ने स्टीकर का विमोचन किया। सी.ओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने बताया कि 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक स्काउट जिला मुख्यालय पर नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब सदस्यों का प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन बुधवार को फ्लैग सेरेमनी के साथ हुआ। प्रथम दिवस पर सम्भागियों द्वारा प्रकृति संरक्षण से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, नारा-लेखन व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा प्रात:कालीन सेशन में बी.पी सिक्स व्यायाम व मनोरंजन खेल के बाद एक जन चेतना रैली स्काउट जिला मुख्यालय से आरके हॉस्पीटल, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के पास से होते हुए धोइन्दा स्थित चितेश्वर महादेव तक निकाली, हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर स्काउट -गाइड ने मानव श्रंृखला बनाकर प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण संबंधित नारे लगाते हुए आम जन तक अपना सन्देश पहुंचाया। चितेश्वर महादेव मंदिर पर स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने प्रकृति संरक्षण पर अपनी वार्ता देकर जिले के रोल मॉडल वालियन्टर्स को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। पुन: श्वििर स्थल पर आने पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने स्काउट -गाइड को अपनी वार्ता से लाभान्वित किया। सी.ओ गाइड ने व्यास का संगठन का स्कार्फ व प्रसादी ईकलाई से अभिनंदन किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश टांक ने बताया कि शिविर में संचालक दल में राधेश्याम राणा, धर्मेन्द्र गुर्जर, माधवलाल जटिया, देवीलाल गुर्जर, रामसिंह सेवा प्रदान कर रहे हैं।

5
5963 views