logo

बटेश्वर बाबा के स्थान पर दहिगावां में एक दिवसीय मेला

शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगावां गांव में स्थित बटेश्वर बाबा के स्थान पर एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन जिसमें रामलीला कथा का स्थानी लोगों ने दिखाई सुंदर प्रस्तुति कलाकारों जिसमें विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम लक्ष्मण दोनों पुत्रों को लेकर भ्रमण की और चल देते हैं उधर जनकपुरी के राजा जनक अपनी कन्या की स्वयंवर के लिए अपने राज्य में सूचना देते हैं उधर गुरु विश्वामित्र के साथ राम लक्ष्मण सहित स्वयंवर में जाते हैं उधर सीता मैया के विवाह के लिए राज्य के बड़े-बड़े राजाओं ने शिव धनुष उठाने का प्रयास करते हैं मगर शिव का धनुष कोई भी हिला नहीं पाया इसके बाद श्री राम जी गुरु का आशीर्वाद लेकर धनुष को उठा लिया इस वक्त धनुष टूट जाता है धनुष टूटते ही भगवान परशुराम का आगमन होता है क्रोधित परशुराम से राम भगवान दास बनकर परशुराम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि गुरुवार जो गलती हुई उसे क्षमा करें इसके बाद श्री राम माता सीता का विवाह हो जाता है या कथा देखने वाले लोगों का उमरा जन सैलाब दर्शकों ने जब तक रामलीला चलती रही तब तक दर्शक रामलीला कथा प्रस्तुति का देखते रहें वही मेला के आयोजन पवन शुक्ला श्रीकांत मिश्रा लाल बाजपेई बृजेश शुक्ला बब्बू शुक्ला रमेश शशिकांत मिश्रा ग्राम वासी व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे

12
3132 views