logo

ज्वाला जी से लाई गई ज्वाला जी की अखंड ज्योत ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत।

रिपोर्ट रोमित जायसवाल

ज्वाला जी से लाई गई ज्वाला जी की अखंड ज्योत ढोल नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत।

सीतापुर महोली के बड़ागांव में श्री बालाजी सेवा आश्रम बड़ा गांव के द्वारा मां ज्वाला जी की अखंड ज्योति का आगमन बड़े ही धूमधाम से हुआ भक्तजन ज्वाला जी से मां ज्वाला जी की ज्योति हर वर्ष लाते हैं ज्वाला जी ज्योति आगमन पर नगर वासियों ने ढोल नगाड़े बजा के ज्योति का स्वागत बंदन पूजन किया जिसमें भक्तगण पुजारी रामू बाबा नितिन गुप्ता आदर्श जायसवाल सर्वेश राठौर अमित सिंह रजनीश श्रीवास्तव बिजनेस जायसवाल प्रिंस गुप्ता पत्रकार रोमित जायसवाल आदि भारी संख्या में भक्तगण व पुलिस बल तैनात रहा है।

0
15 views