logo

बरवाड़ा रेल्वे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर एक कर्मचारियों की सक्रियता के अभाव में डूबा अंधेरे में, यात्रीगण अंधेरे में प्लेटफार्म पर बैठने को मजबूर

चौथ का बरवाड़ा रेल्वे स्टेशन चौथ माता की पावन नगरी में प्रतिवर्ष लाखों रुपए आय देने वाला जयपुर-सवाई माधोपुर रेल्वे मार्ग पर राजा महाराजाओं के काल का एक स्टेशन है, जिस पर कर्मचारियों की सक्रियता के अभाव में अनेकों बार ट्रेनों के आगमन के समय आधा प्लेटफार्म उजाले में एवं आधा अंधेरे में डूबा रहता है। कर्मचारी समय पर लाइट का स्विच ऑन नहीं करते हैं।
प्लेटफार्म का पश्चिमी सिरा जो ट्रेनों की लंबाई के अनुपात में बहुत कम लम्बा है। जहां पर पहले एक हैलोजन लगी हुई थी वह भी हटा ली गई है।
रेल्वे कर्मचारी से बात करने पर पहले तो लाइट खराब होने की बात कही लेकिन AIMA न्यूज़ का नाम लेते ही झट से कार्यालय में जाकर स्विच ऑन कर दिया।
बरवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर प्रतिदिन सायंकाल में कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जोधपुर-भोपाल आदि ट्रेनों का लगभग नियमित क्रॉसिंग होता है।
कर्मचारीगण कई बार तो पैदल ओवर फुट ब्रिज की भी लाइट नहीं जलाते हैं, अंधेरे में यात्रियों को पैदल ओवर फुट ब्रिज पार करके प्लेटफार्म नंबर दो पर जाना पड़ता है।

138
7004 views