logo

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारीयों ने डी ए पी खाद नहीं मिलने के विरोध में डी एम गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------
बुलंदशहर।आपको बता दें कि किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है खाद के लिए किसानों को भारी मारामारी झेलनी पड़ रही है सुबह से ही किसान खाद विक्रेताओं तथा सहकारी समितियां के कार्यालय के सामने पहुंच जाते हैं और वहां लंबी लाइन लग जाती है लेकिन उसके बावजूद भी किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है इसी कारण किसान अपनी सरसों या गेहूं की फसल की बिजाई समय से नहीं कर पा रहे हैं हमारी सरकार से मांग है कि खाद का रैक लगते ही यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए की किस शहर में कौन से खाद विक्रेता के पास कितनी मात्रा में खाद पहुंच रहा है खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया जाना चाहिए कुछ खाद्य विक्रेता ब्लैक में बेच रहे हैं।पूरे उत्तर प्रदेश में इस खाद की समस्या का हल किया जाए और ब्लैक करने वालों पर अंकुश लगाया जाए अगर हमारी फसल ही नहीं होगी तो देश में हाहाकार मच जाएगा आप इन बातों पर विचार विमर्श करें इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री यामीन सैफी युवा राष्ट्रीय सचिव अंकित नागर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश भाटी प्रदेश महासचिव नीरज शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वशिष्ठ जिला अध्यक्ष मनवीर भाटी महिला जिला अध्यक्ष सुनीता भाटी युवा जिला अध्यक्ष संदीप पाल युवा प्रदेश सचिव पंकज त्यागी युवा सचिव भूपेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा लकी शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी अजय शर्मा जिला उपाध्यक्ष पुलकित सिंगल युवा जिला महासचिव टिंकू पंडित जिला सचिव आज मोहम्मद जिला सचिव सौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20
6069 views