logo

द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर कल ।


राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-अक्षय शिवानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान का आयोजन कल शुक्रवार को बस स्टैंड सांगोद में आयोजित होगा ,जिसका समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा ।
रक्तदान करके अक्षय शिवानी की याद में लगाया जाएगा ,मित्रमंडली व नगर वासियों के सहयोग से स्व. अक्षय शिवानी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ,गत वर्ष भी रक्तदान का आयोजन हुआ ,जिसमे सभी नगर वासी व मित्रमंडली का सहयोग रहा , रक्तदान महादान होता है,
आपके रक्तदान से जरूरतमंद को जीवनदान मिल जाता है,चिकित्सको द्वारा भी रक्तदान के कई लाभ बताए गए है, एक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में 2-3 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए ,जिससे शरीर मे कोलेस्ट्रॉल नही बढ़ता , मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है, लिवर की बीमारी केंसर की समस्या कम रहती है, ह्रदय को स्वस्थ रखता है ।

19
3782 views