logo

जागरण पहल एवम डिटॉल रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक सम्पन्न

भूपनगर -आज दिनांक 7 नवंबर 2024 को जागरण पहल एवम डिटॉल रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे ग्राम पंचायत भूपनगर में ग्राम प्रधान जी शिरोमणि राजपूत जी के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं की मदर्स बैठक आयोजित कर 0से 6वर्ष के बच्चों की माताओं को घरेलू कार्य साफ सफाई निपटान के बाद हाथो को 20 सैकंड तक धोते हुए दैनिक आदतों में अपनाने को प्रेरित किया एवम तीन से अधिक बार दस्त लगने पर बिना लापरवाही के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाने एवम आशा बहू एएनएम आदि से संपर्क को प्रेरित किया दस्त लगने पर ओ आर एस घोल बनाकर कैसे देना है बताया गया जिंक टेबलेट की जानकारी दी गई गुलाबी दीदी अर्चना साहू द्वारा महिलाओं को 0से 6 वर्ष के बच्चों को स्तनपान कराते समय हाथों को ठीक से धोने को प्रेरित किया गया रोटावायरस टीकाकरण की जानकारी दी गई हाथों को धोने का तरीका बेबी स्पंज डेमो के माध्यम से समझाया गया। जागरण पहल ब्लॉक समन्वयक ने बताया ग्राम के अधिक से अधिक घरों तक पहुंचकर 0से 6 वर्ष के बच्चों के परिवारों को स्वास्थ्य के बारे सचेत किया जा रहा है। भूपनगर में प्रमुख रूप से अर्चना साहू एवं पिंकी आदि मौजूद रहीं।मकरांव में सर्वे के माध्यम से घर घर जाकर दस्त प्रबंधन हेतु वीडियो दिखाकर एवं फ्लिप बुक आदि वितरित कर ब्लॉक समन्वयक एवं गुलाबी दीदी अर्चना साहू द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है और H2H सर्वे किया गया।

0
1552 views