
कलेक्टर ने आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक में वैक्सीन के दिए निर्देश
बारां। जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है अतः स्वास्थ्य मानकों की पालना एवं बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना चाहिए जो पूर्णतया सुरक्षित है।
कलेक्टर विजय आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी चरण में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्मिकों का जिले में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
इसके तहत समस्त विकास अधिकारी, ग्राम सेवक व कर्मचारी आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाएं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे कोरोना महामारी पर रोक लगाई जा सके। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने एएनएम टेªनिंग सेन्टर गजनपुरा में एप्रोच रोड पर नगर परिषद द्वारा इंटरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य करने की बात कही। इस पर नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा ने उक्त कार्य करवाने की सहमति दी।
जेवीवीएनएल ने ग्राम बड़ां में 33 केवी जीएसएस के लिए भूमि की आवश्यकता बताई इस पर भूमि का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पीएचईडी के अधिकारी ने पेयजल हेतु टेंकर की व्यवस्था की जानकारी दी।
इस पर कलेक्टर विजय ने टेकर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिले की समग्र संभावित कार्य योजना तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर परिषद ने सफाई व स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी।
पीएमओ ने बताया कि राजकीय अस्पताल के पुराने भवन में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है जिससे समस्या रहती है इस पर कलक्टर विजय ने डेनेज सिस्टम को शीघ्र दुरूस्त करवाने संबंधी निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर मिशन इन्द्रधनुष के तहत 22 फरवरी से टीकाकरण, जल जीवन मिशन संबंधी बैठक पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।