logo

घर-घर दस्तक दे 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वृद्धजनों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

अनूपपुर ।


घर-घर दस्तक दे 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है। शासकीय अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को सरकार के दिशानिर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, मोबिलाइजर द्वारा मुख्य भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत के अमले द्वारा प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोटीवेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों से स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया द्वारा की गई है।

15
3444 views