मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत 10 उन्नत नस्ल की गायों कि इकाई स्थापना हेतु अधिकतम रूपए 11.80 लाख का अनुदान म
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 स्वदेशी उन्नत के नल के गायों की इकाई स्थापना हेतु अधिकतम रुपए 11.80 लाख का अनुदान दो चरणों में प्राप्त करने का अवसर ।
योजना के मुख्य बिंदु यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है लाभार्थी अंश 15% बैंक ऋण 35% तथा इकाई लागत का अधिकतम 50% अनुदान होगा । लाभार्थी साहिवाल गिर एवं थारपारकर प्रजाति की 10 गाय की परियोजना को कुल अनुमानित लागल रुपए 23.60
लाख होगी । गाय का क्रय प्रदेश के बाहर से यथासंभव ब्रीडिंग ट्रैक्ट से लाभार्थी द्वारा किया जाएगा । क्रय की जाने वाली गाय प्रथम या द्वितीय ब्यात की होनी चाहिए तथा डेढ़ माह से ज्यादा पूर्व की ब्यायी नहीं होनी चाहिए।
इकाई स्थापना हेतु लगभग 0.2 एकड़ (8712 वर्ग फुट) भूमि तथा चारा उत्पादन हेतु 0.8 एकड़ (34848 वर्ग फुट) भूमि अनिवार्य भूमि स्वयं की अथवा पैत्रृक अथवा न्यूनतम 7 वर्षों के लिए अनुबंध किराए नामे पर ली गई हो ।
पूर्व में संचालित कामधेनु मिनी कामधेनु माइक्रो कामधेनु योजना अथवा नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत संचालित नंदिनी कृषक समृद्धि योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वदेशी गाय संवर्धन योजना के लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होंगे ।
इस योजना के संबंध में आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने हेतु व संबंधित शासनादेश विभाग की पोर्टलपर तथा संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अथवा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है तथा अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के उक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है आवेदन की प्रारंभ की तिथि 1.11 .2024 आवेदन की अंतिम तिथि 30.11.2024
https://updairydevelopment.gov.in
https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en