logo

रन फॉर शहीद ने पूरे पीथमपुर को किया गौरवान्वित: राजीव यादव

 -रन फ़ॉर शहीद के धावकों को किया सम्मानित
पीथमपुर(धार)। बीते गणतंत्र दिवस के दिन शहीदों के सम्मान में दौड़ने वाला पीथमपुर एक बार फिर देशभक्ति के तिरंगे में रंगा नजर आया, इस बार उनका सम्मान किया गया जो शहीदों के सम्मान में ठंडी हवाओं के थपेड़ों के बीच मीलों तक दौड़े। 

दरअसल एनजीयू वॉरियर्स अकेडमी द्वारा "रन फ़ॉर शहीद"  एक दौड़ देश के नाम मैराथन के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इसके तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संजय मुकाती (100 किमी फ्लैग रन),गोलू फिजिकल अकादमी धार, टीम राऊ रनर, बीएलपी कॉलेज महु, NCC केडेट, एनजीयु वारियर्स स्पोर्ट्स अकादमी, हर्षिता पाटीदार, पृथ्वी डिफेंस अकादमी बेटमा, टीम महु को पुरष्कृत कर प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धार राजीव जी यादव, कार्य्रकम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जी वैष्णव ने की,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जी पटेल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र जी पटेल,युवा पार्षद मनोज जी जायसवाल भाजयुमो जिला अध्यक्ष सन्नी जी रिन,भाजयुमों इंदौर जिला उपाध्यक्ष सोहन जी गिरी,युवा पार्षद हेमंत जी पटेल रहे। 

कार्य्रकम के संयोजक युवा समाजसेवी कमलेश यादव,दीपक कुशवाह संयोजन टोली के सदस्य राकेश राठौर,मंगल पंवार,दिलीप चौहान,उपेंद्र राजपूत, रिंकू सेन, आकाश सिंह,अर्जुन पंवार, संजय चौहान, मनीष गौतम, प्रकाश पटेल, बालकेश पाल् समेत सैकड़ों  युवा मौजूद रहे। आपको बता दे गणतंत्र दिवस के मौके पर"रन फ़ॉर शहीद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसके तहत प्रदेशभर के सैंकड़ो युवा एवं प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारियों ने एक दौड़ देश के नाम में हिस्सा लिया था।

126
14680 views
  
39 shares