logo

डूबते हुए सूर्य को अर्घ देते हुए छठ वर्ती

कल उगते हुए सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य
************
रक्सौल/बिहार के लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा रक्सौल के विभिन्न घाटो पर छठ वर्ती संध्या अर्घ्य देती हुई आज छठ पूजा के तीसरे दिन पुरे राज्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्सौल के सरिसवा नदी का पानी ब्रह्मम भकुवा में साफ पानी देखा गया वही आश्रम रोड छठीया घाट के सरिसवा नदी में साफ़ पानी नहीं होने से छठ वर्ती को मज़बूरी में अर्घ्य देना पड़ा वही इस सम्बन्ध में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की नेपाल के प्रशासन से बात कर नेपाल के नहर के पानी को सरिसवा नदी में प्रवाहित कराया गया है और अभी ब्रह्मम भकुवा तक साफ़ पानी पहुच गया है देर रात तक सभी घाटो पर साफ़ पानी आ जायेगा इस नदी की घुमाई ज्यदा होने के कारण देरी लग रही है उनके द्वारा बताया गया साफ पानी प्रवाहित कराने में एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित मैडम की अहम भूमिका रही है तब जाकर हुआ है पर सवाल तो अभी भी है की सरिसवा कब साफ होगा या केवल छठ के समय ही पहल होगी बताते चले की नमामि गंगे के तहत सरिसवा नदी के पानी को साफ करने का बड़ी बड़ी बात ही चुकी है और कागज में ये सरिसवा नदी स्वच्क्ष भी हो चूका है सरिसवा नदी में प्रदूषित पानी से कितने जानवर और आस पास के लोग इस पानी से ग्रसित हो चुके
रिपोर्टिंग दीपक कुमार
आरटीआई कार्यकर्त्ता सह
बिहार क्राइम न्यूज़ रिपोर्टर

5
2508 views