logo

सुमली नदी पर चल रही छठ की तैयारी महिलाओं में दिखा उत्साह शाम 6 बजे दिखेगा पूजा का भव्य नजारा


सूरतगंज बाराबंकी: सुमली नदी पर छठ पूजा को लेकर गांववासियों के बीच एक विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नदी के किनारे श्रद्धालुओं ने पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांव के तमाम युवक-युवतियां पूजा के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजनों को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। 6 बजे से शुरू होगी पूजा, दिखेगा अद्भुत नजारा
इस दौरान गांव बैरानामऊ मंझारी,छावनी ,सालपुर, ककरहा, हलबलपुर के हजारों लोग नदी के किनारे पहुंचकर सूर्य देवता की पूजा करेंगे और अर्घ्य अर्पित करेंगे। इस पूजा में स्थानीय लोग तरह-तरह के फल, मिष्ठान, नारियल, अनानास, अनार, गन्ना, हल्दी, सिंघाड़ा, अंगूर जैसी चीजें पूजा स्थल की सजावट और सफाई का काम ग्राम प्रधान द्वारा करवाया गया है। इसके अलावा, घाट की रोशनी के लिए जनरेटर भी लगाए गए हैं। रात को दीप जलाए जाएंगे और घरों में भी दीपों से रोशन वातावरण रहेगा। इस अवसर पर खुशी का माहौल है और हर कोई इस महापर्व में पूरी श्रद्धा के साथ भाग ले रहा है।

39
5040 views