छठ पूजा मैं प्रवेतनी को नया साड़ी दो सौ से अधिक वितरण वार्ड पार्षद भास्कर कुमार उर्फ विक्की भगत ने किया
पूर्णिया रुपौली थाना क्षेत्र नगर पंचायत के बिरौली बाजार में वार्ड पार्षद भास्कर कुमार उर्फ़ विक्की भगत ने लोग आस्था के हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा में सभी व्रतियों को तकरीबन दो सौ से अधिक छठ पर्व वतनी को घर जा जा कर अपने निजी कोष से साड़ी दिया और सभी छठ पर्व वतनी से आशीर्वाद प्राप्त किया वार्ड पार्षद भास्कर कुमार विक्की भगत ने लोगों से अपील की लोक आस्था का महत्वपूर्ण छठ पर्व को आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील किया मौके पर वार्ड पार्षद भास्कर कुमार उर्फ विक्की भगत ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी नगर पंचायत वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं