गाजियाबाद में एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगीः जुए में एक लाख हारा तो लुटेरा बना LLB छात्र, दो राज्यों में हैं 18 मुकदमे
गाजियाबाद में बुधवार रात दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस और बदमाशों दोनों तरफ से फायरिंग हुई। कुल दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें एक बदमाश LLB का छात्र है, जो जुए में एक लाख रुपए हारने की वजह से लूट करने लगा था।
हड़बड़ाहट में फिसली स्कूटी
ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया- बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वो रुकने की बजाय मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में ये स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसलकर गिर गई। इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति पैदल ही उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी।
गाजियाबाद में दर्ज हैं कई मुकदमे
घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। आरोपी ने लिंक रोड, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन में स्नेचिंग की कई घटनाएं कुबूली हैं। इसके खिलाफ गाजियाबाद-दिल्ली में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं।
राजेंद्रनगर इलाके में हुई दूसरी मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई है। यहां भी बुधवार रात पुलिस टीम जीडीए मार्केट सेक्टर-3 के सामने राजेंद्रनगर से आने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार व्यक्ति रुका नहीं और पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा। इस दौरन उसकी बाइक गाजियाबाद-दिल्ली वजीराबाद रोड किनारे कच्चा रास्ता होने की वजह से फिसल गई। उसके भी पैर में गोली लगी है। ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश 30 वर्षीय जुगल निवासी सुंदरनगरी दिल्ली है। इसके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या, लूट, स्नेचिंग के 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।