एकता और प्रेमभाव रामलीला मंचन के जरिए ही सीखने को मिलती है- डॉ. राम सजीवन निषाद
अयोध्या जिले के अमानीगंज विकास खंड क्षेत्र के कल डीली सरैंया मजरे प्रभात का पुरवा गाँव की जय पहलवान वीर बाबा रामलीला समिति हो रही मंगलवार की रात्रि रामलीला मंचन का राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद ने रामलीला समिति का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी एकता के साथ मिलजुलकर प्रत्येक वर्ष गाँव की वार्षिक उत्सव के रूप में रामलीला का मंचन जो कई दशक से करते आ रहे हैं ऐसी एकता और प्रेमभाव रामलीला मंचन के जरिए ही सीखने को मिलती है। इस दौरान राजपा जिलाध्यक्ष चौधरी अमरेश प्रताप दशानन, संजीव कुमार, दीपू गौड़, लल्लू पाण्डेय, सुभाष गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, डॉ. रामतीरथ गोस्वामी, वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, प्रेमनाथ पाण्डेय, रामदत्त गोस्वामी, डॉ. संजय गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, बृजेश कुमार रावत, दयाशंकर पाण्डेय, मृदुन शुक्ला, सुनील कुमार शर्मा, वी. के. गोस्वामी सहित हजारों दर्शकों की मौजूदगी रही।