logo

बरेली से ऊधमसिंह नगर जिले में स्मैक पहुंचा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 275 ग्राम स्मैक बरामद #upendrasingh

पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ की एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक के साथ दो अंतरराज्जीय नशा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर किच्छा बेचने आ रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशा तस्कराें के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा थाना पुलिस और एसटीएफ की एएनटीएफ ने संयुक्त रूप से बरेली रोड पर होटल क्राउन से 200 मीटर आगे दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

तलाशी में वीरपाल निवासी ग्राम नूरपुर विजरुक थाना बिसारतगंज बरेली के कब्जे से 112 ग्राम और शेर सिंह निवासी ग्राम किनोना थाना अलीगंज बरेली के कब्जे से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बरेली निवासी चंद्रसेन से स्मैक लाते हैं और उधमसिंहनगर सहित अन्य जगहों पर बेचते हैं। इससे उनको अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने वीरपाल, शेर सिंह के साथ ही चंद्रसेन के खिलाफ पुलभट्टा थाने में केस दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

13
3781 views