logo

गुरु काशी यूनिवर्सिटी का दीखयांत समारोह 12 नवंबर को।

चौथे कन्वोकेशन के लिए 439 छात्रों ने करवाई रजिस्ट्रेशन
तलवंडी साबो, 6 नबंबर (गुरजंट सिंह नथेहा)- गुरु काशी विश्वविद्यालय के सेशन 2023-24 के पास आउट छात्रों का दीखयांत समारोह 12 नवंबर 2024 को विवि ऑडिटोरियम में होगा। इस बारे जानकारी देते हुए रजिस्टरार डॉक्टर पीयूष वर्मा ने बताया कि समारोह में डायरेक्ट आईआईटी रूपनगर प्रो. (डॉ.) राजीव अहूजा विशेष मेहमान शिरकत करेंगे। समागम की प्रधानगी चांसलर जीकेयू सरदार गुरलाब सिंह सिद्धू द्वारा की जाएगी। कि मौके देश विदेश के शिक्षा शास्त्री तथा बुद्धिजीवी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि समागम में पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रैजुएट, तथा पीजी डिप्लोमा के 439 छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च तथा मयारी शिक्षा को हुलारा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रजापतियां करने वाले छात्रों को विशेष मदलो से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 11 नवंबर को होने जा रही एल्यूमिनी मीट में भारत के कई और राज्यों के पुराने छात्र जिंदगी के तजुर्बे, संघर्ष की कहानीयां, प्रॉपर्टी या तथा अपनी कौड़ी मीठी यादों को सांझा करेंगे। डॉक्टर पीयूष वर्मा ने गुरु काशी विश्वविद्यालय के पुराने छात्रों को होममेक पहुंचने का सद्दा दिया तथा विश्वविद्यालय की साइट पर अपना नाम रजिस्टर करवाने के लिए कहा।

1
3817 views