"श्री रामकिंकर भारतभूषण सम्मान" से सम्मानित हुए डॉ• मनोज मोहन शास्त्री
श्री श्रीनाथ जी सेवा संस्थान, वृन्दावन के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, मानस राजहंस, बालव्यास एवं ब्रज की विशिष्ट विभूति पुराणाचार्य, डॉ. मनोज मोहन जी शास्त्री, श्रीधाम वृन्दावन को चित्रकूट की तप:पूत पावन भूमि पर दास हनुमान के विशाल सभागार में युगतुलसी, पद्मभूषण *पंडित श्री रामकिंकर उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह में
"श्री रामकिंकर भारतभूषण सम्मान"
श्रद्धेय श्री मुरारी बापू जी एवं स्वामी श्री मैथिली शरण जी महाराज के हाथों से दिया गया।
इस दिव्य शताब्दी समारोह में प्रसिद्ध रामकथा गायक श्रीप्रेमभूषण जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्रीसंतोषदास जी (सतुआ बाबा), स्वामी श्रवणानन्द सरस्वती, स्वामी महेशानंद जी, ऋषिकेश वाले, स्वामी उत्तम जी महाराज, स्वामी अपत्यानन्द जी महाराज, आशीष मिश्रा रामायणी एवं आर एस एस प्रमुख श्री मोहन भागवत जी के अतिरिक्त देश के अनेकों उद्योगपति सपरिवार सम्मिलित हुए।
इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने के लिए चित्रकूट और वृंदावन के संत समाज, समस्त खांडल विप्र समाज एवं स्थानीय गणमान्य महानुभावों ने डॉ.मनोज मोहन जी शास्त्री, पुराणाचार्य को हार्दिक बधाई, अनंत एवं अशेष शुभकामनाएं दी।
डॉ. शास्त्री के साथ उपर्युक्त सम्मान महामण्डलेश्वर श्री संतोष दास जी (सतुआ बाबा), स्वामी श्रवणानन्द सरस्वती, मालिनी अवस्थी, प्रेम भूषण जी रामायणी, हृदयराम दास जी महाराज, आशीष मिश्रा एवं अपत्यानन्द जी महाराज आदि का भी सम्मान किया गया।