logo

छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी की गई जारी

सरगुजा/सुनील गुप्ता/06/11/24

छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी की गई जारी, मालवाहक वाहनों का प्रवेश शहर/रिंग रोड़ मे होगा प्रतिबंधित।

दिनांक 07/11/24 के दोपहर 12:00 बजे से 08/11/24 के प्रातः 10:00 बजे तक मालवाहक वाहनों का पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा जारी।

पर्व के दौरान रहेगी सरगुजा पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था, लगभग 400 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी रहेंगे तैनात।

प्रत्येक घाट मे पर्याप्त पुलिस बल के साथ, गौतखोरो की भी व्यवस्था, फिक्स पिकेट पेट्रोलिंग पार्टी और सादी वर्दी मे रहेगी पुलिस टीम तैनात।

दिनांक 06/11/24 से 08/11/24 तक जिले मे सुर्यषष्ठी (छठ पूजा) का पर्व मनाया जाना है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में बृहद पैमाने पर उक्त पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा काफी संख्या में नदियों/तालाबों के घाट पर एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर पूजा अर्चना किया जाता है इस दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु इक्कठा होते हैं, उक्त पर्व के दौरान आमनागरिकों एवं श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे, निर्देशों के परिपालन में छठ पर्व के दौरान कुल 13 घाट पर 225 से अधिकारी पुलिस बल तैनात किये गये हैं, जिसमे सार्वधिक खर्रा नदी (घुनघुट्टा बांध ) एवं शंकरघाट (रामानुजगंज रोड़) मे लगभग 50-50 का बल तैनात किया गया हैं, छठ घाट मे प्रशिक्षित गौतखोरो की तैनाती भी की गई हैं, प्रत्येक छठ घाट मे गौतखोर अपनी पैनी नजर रखेंगे, एवं किसी भी अप्रिय स्थिति कों होने से रोकने मे सहायता प्रदान करेंगे, सादी वर्दी मे बल तैनात किये गये हैं जिससे भीड़ भाड़ मे आसामजिक तत्वों की पहचान कर सख़्ती से कार्यवाही की जा सके, एवं चैन स्नेचिंग सहित अन्य अप्रिय घटनाओ कों होने से रोका जा सके, साथ ही 05 पेट्रोलिंग टीम की तैनाती कर 02 शिफ्ट मे लगातार भीड़ भाड़ के छेत्रो मे पेट्रोलिंग कर यातायात एवं सुरक्षा बंदोबस्त की व्यवस्था बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, छठ पर्व के दौरान लगभग 400 का बल पूरे जिले मे तैनात रहेगा, जिले मे छठ पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन बावत् निम्नानुसार आने-जाने के लिये व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है एवं मालवाहक वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी की गई हैं।

(01) न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेगी।

(02) न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।

(03) न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसे गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सांई कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेंगी।

(04) न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सांई कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना, होते हुए आना-जाना करेंगी।

(05) शंकरघाट एवं घुनघु‌ट्टा बांध की ओर आने जाने वाली चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां सकालो निकलकर आएँगी।

(06) लुचकी से दरिमा की ओर आने जाने वाली यात्री बसे एवं अन्य वाहनों का करजी चौंक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य बाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है।

(07) मालवाहक वाहन का दिनांक 07/11/24 के दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 08/11/24 के प्रातः 10:00 बजे तक शहर या रिंग रोड़ में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहन एंव माल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

(01) दरिमा मोड़ - रायगढ़ रोड।

(02) सांड़बार बेरियर - बिलासपुर रोड।

(03) अजिरमा बेरियर - मनेन्द्रगढ़ रोड।

(04) एफ.सी.आई. गोदाम चठिरमा - बनारस रोड।

(05) ककना मोड़ - रामानुजगज रोड।

(06) आर.टी.ओ. ऑफिस के पास - प्रतापपुर रोड।

पार्किंग

(01) संजय पार्क के सामने चार पहिया वाहन पार्किंग :-
(02) सूटन ढाबा के पास दोपहिया वाहन पार्किंग
(03) खनिज बैरियर के पास पार्किंग
(04) मोंटफ़ोर्ट स्कूल के पास पार्किंग
(05) घुनघुट्टा नदी के पास चारपाहिया वाहन पार्किंग
(06) घुनघुट्टा नदी के पूर्व मे दोपहिया वाहन पार्किंग

34
1800 views