भुरकुंडा थाना प्रभारी ने किया छठ घाट का निरक्षण
रामगढ़ः
छठ महापर्व को लेकर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता बुधवार को गलकारी नदी छठ घाट पहुंचे। जहां उन्होंने घाट का अवलोकन करते हुए छठ पूजा की तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के मुखिया अजय पासवान और स्थानीय लोगों से छठ घाट पर होनेवाली भीड़ और छठ व्रतियों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा और समस्या होने पर पुलिस से बेझिझक संपर्क करें। पुलिस जनता के सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्पर है। पर्व के दौरान पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी।वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। क्षेत्र के सभी नदी और तालाब घाट में लोग गहरे पानी में जाने से बचें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
मौके पर गौपाल करमाली, अशोक तिमारी, अनिल कुमार पासवान, पंकज कुमार, बिटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।