IND vs SA: Suryakumar Yadav हैं तो मुमकिन है, एक विस्फोटक पारी और धराशायी हो जाएंगे रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर चार मैचों की टी20I सीरीज खेलने वाली है। चार मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है। 'मैन इन ब्लू' इस सीरीज के लिए डरबन पहुंच चुकी है, जहां पहला टी20 मैच खेला जाना है।
न्यूजीलैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया अब अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। बतौर फुल टाइम कप्तान सूर्या इस सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।
इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी। वहीं, पहले टी20I मैच में ही कप्तान सूर्या की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।