सूर्य महोत्सव औगारी नालंदा का उद्घाटन माननीय सांसद, विधायक, और अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा के द्वारा किया गया
सूर्य नगरी औगारी में बिहार का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर औगारी में सूर्य महोत्सव का उद्घाटन माननीय सांसद, विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा के द्वारा दीप प्रज्वल कर शुभारंभ किया गया। इसके सहयोग से सभी छठव्रती के लिए संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया गया।