निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने अपनी चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
अमित अग्रवाल गिरिडीह
निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने अपनी चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
गिरिडीह : निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने अपनी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने गावां काली मंडा में पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आर्शीवाद लिया। इसके बाद गावां बाजार में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों ने माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गावां बाजार, हरला, बिरने, पटना, माल्डा, अमतरो, मंझने और पसनौर में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की। इस मौके पर काफी संख्या में समर्थकों ने इनके पक्ष में मतदान करने की बात कही।
इस बाबत निरंजन राय ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को क्षेत्र में लाना है और जातिवाद को खत्म करना है। बिना धर्म भेदभाव किए विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना है। इन्होंने फिर दोहराया कि मुझे सत्ता और पैसे का कोई लालच नहीं है। जनता चुनाव लड़ रही है। उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना हमारा लक्ष्य है और इसी के साथ चुनावी मैदान में जनता के आशीर्वाद के कारण खड़े है। मौके पर अंकज सिंह, पुक्कू सिंह, पवन पांडेय, सागर चौधरी, विशाल पांडेय, चुन्नू सिंह, शंभु सिंह, ललन बरनवाल, धीरज कुमार समेत कई उपस्थित थे।