किसान खराब ट्रांसफार्मर लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे।
किसान खराब ट्रांसफार्मर लेकर कलेक्टोरेटपहुंचे।चलिए जानते हैं नारद नारद न्यूज़ 24 रतलाम रिपोर्ट । हमारी मांग पूरी करो के लगे नारे,ट्रैक्टर-ट्राली में भरे ट्रांसफार्मर को खड़ा किया कार्यालय के सामने , लम्बे समय के बाद एसडीएमने कंपनी के अफसरों से ट्रांसफार्मर दिलवायाकी बात की गई तब किसान माने।बिजली ट्रांसफार्मर के लिए एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। किसानों ने बताया कि जल्दी चाहिए तो अफसर 5 से 10 हजार रुपए मांग रहे। ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से हमारी बोई गई फसल खराब हो जाएगी। । बताया कि चितावद में बिजली ट्रांसफार्मर एक महीने से बंद है। लाइनमैन ध्यान नहीं दे रहा। किसानों से ट्रांसफार्मर खुलवाकर मंगाया जाता है। दीपावली के पहले ट्रांसफार्मर लेकर बिजली कंपनी पहुंचे तो जला हुआ ट्रांसफार्मर पकड़ा दिया। जब हमने ट्रांसफार्मर लगाया तो पता चला यह बंद है। दीपावली के बाद जब ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे तो बोल रहे हैं अभी समय लगेगा। इससे जब तक हमारा ट्रांसफार्मर नहीं बदलेंगे। हम यही बैठे रहेंगे। इसके बाद एसडीएम पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी।किसानों ने बताया कि बिजली बिल सही समय पर भर रहे हैं तो खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की जवाब दारी कम्पनी होती हैं फिर भी हम से रुपए की मांग कर करते है तो खराब ट्रांसफार्मर को लाने लेजाने के लिए टैक्टर ट्राली का उपयोग फ्री मे करवाते हैं बिजली कंपनी के डीई ग्रामीण को बुलाया। बिजली कंपनी ने दूसरा ट्रांसफार्मर दिया तो किसान माने।इस मौके पर किसान नेता राजेश पुरोहित,मानवेंद्रसिंह लूनेरा, देवेंद्र सिंह सेजावता,योगेंद्रसिंह, शरीफ खान, पन्नलाल, प्रभुलाल, राहुल जाट सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।