Anuppur News: कालरी से चोरी किया गया कीमती सामान जब्त, सात आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर जिले में रामनगर पुलिस ने कालरी से चोरी हुए कीमती सामान की चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया है। कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण आरोपी यहां लंबे समय से कोयला खदानों में लगे हुए कीमती सामान की चोरी करते आ रहे थे।
बता दें कि दो नवंबर को श्यामजी पिता अलियार उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 बाबू लाइन ने शिकायत दर्ज कराई की एक नवंबर की रात्रि में 5/6 खदान राजनगर आरओ कालरी में हालेज घर में लगी केबिल वायर करीबन 15 मीटर तथा हालेज घर के बाहर पड़े 10 नग छोटे तथा 03 नग बड़े रोलर कुल कीमती 41000 रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया गया है। शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने 14 घंटे के अन्दर अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।
सामान सहित आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी रामाधीन उर्फ अधीन चौधरी पिता नंदलाल चौधरी उम्र 33 वर्ष, शिवपूजन चौधरी पिता केमता चौधरी उम्र 28 वर्ष, शिव प्रसाद चौधरी उर्फ दादू पिता लालमन चौधरी उम्र 30 वर्ष, सुमनलाल चौधरी पिता केमला चौधरी उम्र 26 वर्ष, लक्ष्मण चौधरी पिता फगुना चौधरी उम्र 45 वर्ष, संजीत चौधरी पिता सुखसेन चौधरी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी झिरिया टोला, मो. सिराजुद्दीन पिता मो. जलील उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी गए माल करीबन 15 मीटर केबिल वायर 10 नग छोटे रोलर एवं 03 नग बडे रोलर कुल कीमती 41000 रुपये जब्त किया गया।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
इस कार्रवाई में एसएल मरावी, बाबूलाल परस्ते, सनत द्विवेदी, निरंजन खलखो, अमित पटेल, योगेन्द्र मिश्रा, हरीश डेहरिया, बसंतलाल, मनोज उपाध्याय, अंशु कुमार, विजय मरावी, नारेन्द्र सिंह, मदनलाल पाटिल, राहुल प्रजापति, विनोद मरावी और साइबर सेल अनूपपुर प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार व पंकज मिश्रा शामिल रहे।