झारखंड: अवैध खनन घोटाले को लेकर सीबीआई की छापेमारी
झारखंड में कथित अवैध खनन गतिविधियों की चल रही जांच के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की। कोर्ट के आदेश के बाद नवंबर 2023 में दर्ज मामले के तहत छापेमारी की गई. झारखंड में 14 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें साहिबगंज में 11 और रांची में 3 जगहें शामिल हैं. कोलकाता और पटना में एक-एक जगह पर छापेमारी की गयी.