logo

मेला ग्राउंड में निजी निर्माण कार्य को रोकने की मांग, पंचायत के लोगों ने सामूहिक आवेदन पत्र DM को सौंपा


किशनगंज। शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली पंचायत स्थित मेला ग्राउंड में निजी निर्माण कार्य को रोकने को लेकर पंचायत के लोगों ने सामूहिक आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

जिलाधिकारी को दिए गए प्रतिलिपि आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि पौआखाली के इस ऐतिहासिक भूमि पर निजी निर्माण किया जाना सरासर गलत है उनलोगों ने कहा कि, थाना न0 222 तौजी नम्बर 30 खाता संख्या 271 के खेसरा संख्या 3309,3310 व 3311 के तहत 54 डिसमिल जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

लोगों ने कहा है कि उक्त जमीन का डाक वर्षों से बिहार सरकार द्वारा विभिन्न अवसरों पर किया जाता रहा है।वहीं इससे सम्बन्धित पूर्णिया जिला के गजट अंक 46 व संख्या 2400 वर्ष 1985 की प्रति भी अनुलग्नक के रूप में समर्पित की गई है। लोगो ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों द्वारा मिलकर विभिन्न अवसरों पर सामूहिक कार्यक्रम भी उक्त जमीन में किए जाते रहे हैं मनरेगा योजना से मिट्टी भराई ,समतलीकरण व पौधरोपण भी वहाँ किया गया है।फिलहाल उक्त स्थल पर प्रशासन ने कार्य स्थगन के निर्देश दे दिए हैं।साथ ही जानकारी के अनुसार मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।

126
14664 views