logo

आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज नहाए खाए के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है । इन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी छठ जैसे महापर्व को मनाने में आतिशबाजी से बचेंगे । साथ ही नदी या तालाबों में स्नान करते समय यह ध्यान रखेंगे कि गहरे पानी में नहीं जाए। चिन्हित स्थानों पर ही स्नान करें । शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाए खाए व्रत करने का विधान है । इस दिन गंगा इस में स्नान करने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नहाए खाए का प्रसाद बनाया जाता है । इस अवसर पर गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में संगीत शिक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा छठ गीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर रिचा कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा उग हे सूरज देव, भेल भिनु सर्वां....., मारबाऊ रे सुगवा धनुष से ...की प्रस्तुति दी गई। वहीं दूसरी और पूर्णिमा कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा आजू के दिनवां हो दीनानाथ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सीमा कुमारी, कुमार चंदन, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, उमेश कुमार ,रामबाबू राम ,सुरभि कुमारी ,जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी ,पूजा रानी एवं सुषमा कुमारी मौजूद रहे।

26
136 views