बरवाड़ा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म की लम्बाई कम होने से अंधेरे में बबूलों के बीच से दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने को मजबूर यात्रीगण
चौथ का बरवाड़ा लाखों रुपए आय देने वाला जयपुर सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर चौथ माता की पावन धरा पर स्थित एक रेलवे स्टेशन है।
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से यात्रीगण अंधेरे में बबूलों के बीच से ट्रेनों से उतरने को मजबूर है।
वर्तमान में स्टेशन पर दो प्लेटफार्म है जिनमें से प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई लगभग 1500 फिट है और प्लेटफार्म नंबर दो की लंबाई लगभग 1000 फिट है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 24 से 25 डिब्बे आने लगभग 1750 फीट लंबी होने के कारण दोनों ही प्लेटफार्म ट्रेनों की लंबाई के अनुपात में छोटे हैं।
कई बार अंधेरे में उतरने के कारण यात्रीगण चोटिल हो चुके हैं।
यात्रीगणों ने मांग किया कि शीघ्र प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाये जिससे कि अंधेरे में उन्हें ट्रेन से नहीं उतरना पड़े तथा दुर्घटना होने से बचा जा सके।