गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से 2021 में लिए बी.एड प्राचायों के साक्षात्कार संबंधित निर्णय की जानकारी देने की गुहार
बांसवाड़ा : गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के संबद्धता विभाग द्वारा एक आदेश दिनांक 4/9/2021 जारी कर समस्त शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयो में कार्यरत प्राचार्यों का अनुमोदन और साक्षात्कार कराने को कहा गया था इसके एवज में महाविद्यालय के द्वारा 6 व 7 सितंबर 2021 को पांच हजार का डी डी कुलसचिव के नाम देय देकर , विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति द्वारा गठित शिक्षा विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष प्राचार्यों का साक्षात्कार लिया गया था , किंतु साक्षात्कार लेने के आज तीन वर्ष उपरांत भी प्राचार्यों के चयन या चयन न होने से संबंधित कोई निर्णय या जानकारी विश्वविद्यालय के द्वारा संबंधित महाविद्यालयों को नहीं दी गई इसमें सीधे सीधे विश्वविद्यालय के अधिकारियों की अपने कार्यों के प्रति लापरवाही नजर आती है इसके विपरीत विश्वविद्यालय के द्वारा अब महाविद्यालयो को नया अनुमोदन कराने के लिए बाध्य किया जा रहा है l सर्वप्रथम विश्वविद्यालय पहले उन प्राचार्य के अनुमोदन संबंधित पूर्व में की गई कारवाई का निर्णय तो दे विश्वविद्यालय में इस विषय पर पूछा जाता है तो उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है l अगर विश्वविद्यालय के द्वारा नवीन अनुमोदन करने को कहा जाता है तो जिन प्राचार्यों के द्वारा उस समय साक्षात्कार दिया था उनके अनुभव की गणना कब से की जाएगी, उनका क्या होगा उनकी वरीयता का क्या होगा ? अतः विश्वविद्यालय पहले अपने द्वारा की गई लापरवाही पर संज्ञान लेकर पूर्व में लिए साक्षात्कार के विषय में शीघ्रता से उचित निर्णय दे l